Headline
शिक्षामित्रों के स्थानांतरण समायोजन के संबंध में शासनादेश जारी;
बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका 2025 : बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में वर्ष 2025 हेतु जारी अवकाश तालिका ;
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2025 की अवकाश तालिका जारी हुई ;
SMC Baithak December 2024 : विद्यालय प्रबंध समिति बैठक माह दिसंबर 2024 के एजेंडा बिंदु एवं बैठक का कार्यवृत्त : SMC Meeting December 2024 ;
मध्यान्ह भोजन योजना की परिवर्तन लागत में वृद्धि : बढ़ी हुई दरें 1 दिसंबर 2024 से लागू;
अभिभावक-शिक्षक बैठक माह नवंबर 2024 के प्रमुख एजेंडा बिंदु एवं बैठक का कार्यवृत्त : PTM Baithak November 2024 ;
SMC Meeting November 2024 : विद्यालय प्रबंध समिति बैठक नवंबर 2024 हेतु एजेंडा बिंदु एवं बैठक का कार्यवृत्त ; SMC Baithak November 2024
उत्तर प्रदेश सरकार ने 3% महंगाई भत्ते का शासनादेश जारी किया :महंगाई भत्ता अब बढ़कर हुआ 53% : जुलाई 2024 से बढ़ी हुई दर होगी लागू;
उत्तर प्रदेश के अराजपत्रित कर्मचारियों व शिक्षकों को बोनस का ऐलान: शासनादेश जारी ;
शिक्षामित्रों के स्थानांतरण समायोजन के संबंध में शासनादेश जारी;
बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका 2025 : बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में वर्ष 2025 हेतु जारी अवकाश तालिका ;
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2025 की अवकाश तालिका जारी हुई ;
SMC Baithak December 2024 : विद्यालय प्रबंध समिति बैठक माह दिसंबर 2024 के एजेंडा बिंदु एवं बैठक का कार्यवृत्त : SMC Meeting December 2024 ;
मध्यान्ह भोजन योजना की परिवर्तन लागत में वृद्धि : बढ़ी हुई दरें 1 दिसंबर 2024 से लागू;
अभिभावक-शिक्षक बैठक माह नवंबर 2024 के प्रमुख एजेंडा बिंदु एवं बैठक का कार्यवृत्त : PTM Baithak November 2024 ;
SMC Meeting November 2024 : विद्यालय प्रबंध समिति बैठक नवंबर 2024 हेतु एजेंडा बिंदु एवं बैठक का कार्यवृत्त ; SMC Baithak November 2024
उत्तर प्रदेश सरकार ने 3% महंगाई भत्ते का शासनादेश जारी किया :महंगाई भत्ता अब बढ़कर हुआ 53% : जुलाई 2024 से बढ़ी हुई दर होगी लागू;
उत्तर प्रदेश के अराजपत्रित कर्मचारियों व शिक्षकों को बोनस का ऐलान: शासनादेश जारी ;

SMC Baithak December 2024 : विद्यालय प्रबंध समिति बैठक माह दिसंबर 2024 के एजेंडा बिंदु एवं बैठक का कार्यवृत्त : SMC Meeting December 2024 ;

विद्यालय प्रबंध समिति बैठक माह दिसंबर 2024 का आयोजन दिसंबर माह के प्रथम बुधवार दिनांक 4 दिसंबर 2024 को प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा।

SMC Baithak December 2024:विद्यालय प्रबंध समिति बैठक माह दिसंबर 2024 के प्रमुख एजेंडा बिंदु:

प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कंपोजिट विद्यालय ……के विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को सूचित किया जाता है कि दिनांक…. को विद्यालय प्रबंध समिति की एक मासिक बैठक विद्यालय के प्रांगण में समय ….से आयोजित की जाएगी । इस बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति प्रार्थनीय है ।

बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

1- NAS/NAT पर चर्चा

2-ठंड से बचाव व सुरक्षा

3- नियमित उपस्थिति

4- कंपोजिट ग्रांट उपभोग

5- pfms पोर्टल पर प्रेषित धनराशि का उपभोग

6- ऑपरेशन कायाकल्प

7- निपुण लक्ष्य

8- माता उन्मुखीकरण

9- मध्यान भोजन योजना

10- अन्य बिंदु

SMC Meeting December 2024 : विद्यालय प्रबंध समिति बैठक दिसंबर 2024 का कार्यवृत्त:

आज दिनांक 04.12.2024 को प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/ कंपोजिट विद्यालय….. के प्रांगण में पूर्व सूचना के आधार पर विद्यालय प्रबंध समिति की  मासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य ,अध्यक्ष व उपाध्यक्ष उपस्थित हुए ।विद्यालय के सर्वांगीण विकास व छात्रों में शैक्षिक गुणवत्ता, अनुशासन ,नैतिक व सामाजिक मूल्यों के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा  की गई ।

बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा की गई एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

1- NAS/NAT पर चर्चा–  विद्यालयों में गतिमान NAS/NAT(नेशनल अचीवमेंट सर्वे व निपुण एसेसमेंट टेस्ट )के सफल आयोजन हेतु चर्चा  की गई ।

2-ठंड से बचाव व सुरक्षा– प्रदेश में पढ़ रही ठंड को देखते ठंड से बचाव के आवश्यक उपाय किए जाने पर चर्चा हुई। छात्रों को डीबीटी से प्राप्त धनराशि से स्वेटर व जूता मोजा खरीदने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किए जाने पर विचार किया गया।

3- नियमित उपस्थिति– विद्यालय में छात्रों के शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु  80% से ऊपर छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने पर चर्चा हुई।

4- कंपोजिट ग्रांट उपभोग- विद्यालय प्रबंध समिति खाते में प्राप्त कंपोजिट ग्रांट धनराशि पर विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए उसके उपभोग पर चर्चा की गई ।

5- pfms पोर्टल पर प्रेषित धनराशि का  उपभोग – pfms पोर्टल पर अन्य मदों जैसे माता उन्मुखीकरण, स्पोर्ट ग्रांट ,बाल मेला ,टीएलएम आदि धनराशि व्यय करने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।

6- ऑपरेशन कायाकल्प- ऑपरेशन कायाकल्प से अवशेष कार्यों पर कार्य योजना बनाते हुए कार्य करने हेतु निर्णय लिया गया।

7- निपुण लक्ष्य- आगामी दिसंबर व फरवरी माह में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा छात्रों के निपुण एसेसमेंट हेतु तैयारी करने एवं छात्रों को निपुण बनाने हेतु विभिन्न प्रयासों पर विचार किया गया।

8- माता उन्मुखीकरण– को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंदों में माता उन्मुखीकरण बैठक के आयोजन हेतु चर्चा की गई।

9- मध्याह्न भोजन योजना पर चर्चा- विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना की गुणवत्ता व मां समूह के सदस्यों द्वारा भोजन चखने व नियमित अनुश्रवण पर बल दिया गया।

10- अन्य बिंदुओं पर चर्चा- इसके अतिरिक्त अभिभावक- शिक्षक बैठक ,माता उन्मुखीकरण बैठक, छात्रों में अनुशासन, इको क्लब का गठन ,छात्रों के नैतिक व सामाजिक मूल्यों के विकास आदि पर चर्चा की गई ।

अंत में पिछली बैठक में लिए गए निर्णय पर चर्चा करते हुए आगामी बैठक हेतु कार्य योजना पर भी विचार करते हुए बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक समाप्ति की घोषणा की गई ।

नीचे सभी उपस्थित सदस्यों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी 2025 की अवकाश तालिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top